पुलिस कर्मियों के एरियर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पंहुची थी सरकार, अब अगले आदेशों तक तीसरी क़िस्त पर रोक !!

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड पुलिस के कर्मचारियों को छठे वेतनमान की सिफारिशों के तहत उच्चीकृत वेतन ग्रेड पर एरियर की तीसरी क़िस्त पर लगाई रोक !!

सुप्रीम कोर्ट से लिये गए स्टे से पुलिस महकमे में तत्कालीन कांस्टेबल, हैड कांस्टेबल व असिस्टेंट सब इंसपेक्टर स्तर के करीब 15 हजार कर्मचारियों को लगेगा झटका !!

हाल ही में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार को राहत दी है !!

पहले दिए गए एरियरों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी सरकार।

आगामी तरीकों की सुनवाई में स्पष्ट होगी एरियर के रिकवरी की स्थिति।

पहली व दूसरी किस्त के रिकवरी कराने हेतु सुप्रीम कोर्ट पहुंची है उत्तराखंड सरकार ।

बता दें कि तब नैनीताल हाईकोर्ट ने पुलिस कर्मियों को तीन समान किस्तों में एरियर देने का आदेश पारित किया था। लेकिन प्रदेश सरकार ने उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में विशेष अनुज्ञा याचिका दायर कर दी थी।

वंही उस वक्त प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में 70.01 करोड़ के सापेक्ष पहली किस्त के रूप में 34 प्रतिशत यानी 23,80,34,000 धनराशि जारी कर दी थी। व दूसरी क़िस्त भी कर्मचारियों के खाते में डाल दी गयी थी।

तबके गृह विभाग के आदेश में स्पष्ट किया गया था कि सुप्रीम कोर्ट में दायर एसएलपी पर फैसला यदि सरकार के पक्ष में आया तो एरियर भुगतान धनराशि की वसूली संबंधित पुलिस कार्मिकों से की जाएगी।

ये है मामला

पुलिस महकमे में सिपाहियों को वर्ष 2008 में छठे वेतनमान का लाभ मिला था। 2011 में कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल का ग्रेड-पे बढ़ा। उन्होंने मांग की कि उन्हें रिवाइज ग्रेड-पे के आधार पर जनवरी 2006 से एरियर दिया जाए। साल 2008 में जब छठा वेतन मान मिला तब कांस्टेबल का ग्रेड-पे 1900 था लेकिन 2011 में 2000 हो गया। इसी तरह से हेड कांस्टेबल का 2000 से 2400 हो गया। वे उरच्चीकृत ग्रेड पे के सापेक्ष 2006 से एरियर मांग रहे थे।