सरकार ने इनको किया था पुलिस शिकायत प्राधिकरण में अध्यक्ष पद पर नियुक्त, लेकिन 3 माह बाद भी नही किया जॉइन !!

राज्य सरकार ने 3 माह पूर्व 3 अगस्त को जिला पुलिस शिकायत प्राधिकरण हल्द्वानी में अध्यक्ष पद पर बरेली निवासी ग्रीश कुमार वैश्य (सेवानिवृत्त जिला जज) को अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया था, हैरत की बात यह है कि करीब 3 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक ग्रीश कुमार ने अपना पदभार ग्रहण नहीं किया है। जिस कारण इन दिनों प्राधिकरण के कामकाज पर असर पड़ रहा है।

फिलहाल शासन से लेकर पुलिस मुख्यालय तक उक्त प्रकरण पर असमंजस में है कि ऐसी स्तिथि इस कारण से उतपन हुई है। शासन स्तर पर इस प्रकरण पर आगामी कार्यवाई गतिमान है। देखने वाली बात होगी कि इस मामले में ऊँट किस करवट बैठता है।