सो सोकर जागा आबकारी विभाग, ओवर रेटिंग के खिलाफ की गई रेड, फिर भी ढाक के तीन पात, रेड की जानकारी ठेकों को पूर्व से थी मालूम !!

जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान द्वारा समस्त आबकारी निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत दुकानों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए।

आबकारी टीम द्वारा आज हरिद्वार बाईपास, मदिरा की दुकान हरबर्टपुर1 एवं 2, रायवाला देसी विदेशी मदिरा की दुकान, हरिद्वार बायपास निकट महिंद्रा शोरूम के पास अवस्थित मदिरा की दुकान, राजपुर रोड एवं जाखण मदिरा की दुकानों का गोपनीय रूप से मदिरा खरीदी गई, जो निर्धारित दरों पर पाई गई। निरीक्षण के दौरान 1 दुकान पर रजिस्टर न भरे होने तथा 2 दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा न होने के कारण दुकानों का चालान किया गया है।

औचक निरीक्षण के दौरान अनुज्ञापन को दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा रखने तथा स्टाक एवं सेल रजिस्टर अद्यतन रखने के निर्देश दिए गए।

हैरत की बात यह है कि जहाँ एक तरफ पूरे जिले से ओवर रेटिंग की शिकायतें हर रोज आ रही है वंही औचक निरीक्षण के दौरान कैसे सब कुछ ठीक पाया गया। यह दर्शाता है कि विभाग के अंदर के ही कुछ विभीषणों या फिर स्वयं कुछ अधिकारियों ने इसकी सूचना औचक निरीक्षण से पहले ही इन ठेकों को दे दी थी। जिस कारण किसी भी ठेके पर ओवर रेटिंग नही पकड़ी गई।

बता दें कुछ दिन पूर्व ही DOON MIRROR ने एक सर्वे कर देहरादून में शराब की ओवर रेटिंग की असल स्थिति देहरादून वासियों से जानी थी। इस सर्वे में कुल 680 लोगों ने प्रतिभाग किया था जिसमें से 88% यानी 596 लोगों ने माना था कि जनपद देहरादून में प्रतिदिन ओवर रेटिंग हो रही है।

DOON MIRROR का उद्देश्य हमेशा से ही सरकारी तन्त्र को आईना दिखाना रहा है, जिसके तहत हम ऐसी जनहित की खबरें आगे भी लिखते रहेंगे।