अक्सर आपने हवाई पट्टी पर विमान को रफ्तार भरते देखा होगा लेकिन कल रात मंजर कुछ और था !!
करीब 4 घण्टे तक हवाई पट्टी पर हाथी रफ्तार भरते यानी भागता हुआ दिखा !!

घटना रात 2 बजे की बताई जा रही है जब हाथी एयरपोर्ट की बाउंड्री तोड़कर रनवे पर आ धमका !!
सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने जैसे ही हाथी को एयरपोर्ट कंपाउंड के अंदर देखा तुरंत उनके द्वारा वन विभाग को सूचित किया गया !!
रेस्क्यू फोर्सेज द्वारा करीब 2 घंटे की जंतु जगत के बाद हाथी खुद ही दूसरी दीवार तोड़कर एयरपोर्ट से बाहर भाग गया !!

सूचना के अनुसार हाथी द्वारा एयरपोर्ट से सटे कई घरों की दीवारें तक तोड़ी गई !!

Editor

