मुख्यमंत्री के प्रयासों का दिखने लगा असर शीतकालीन यात्रा में उमड़ रहे लोग, वंही CM धामी ने समीक्षा कर अधिकारियों को यात्रा को दुरुस्त करने दिए निर्देश !!

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के चारों धाम के शीतकालीन प्रवासों की यात्रा का शुभारंभ करने के साथ साथ शीतकालीन यात्रा को दुरुस्त करने के लिए बैठक कर अधिकारियों को विभिन्न निर्देश दिए हैं।

सचिवालय में शीतकालीन यात्रा एवं चारधाम यात्रा-2025 के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान अधिकारियों को यात्रा मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने, खराब मौसम के दौरान आपातकालीन प्रबंधन प्रणाली को प्रभावी बनाने और सड़कों की मरम्मत का कार्य सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। शीतकालीन सत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हमारी सरकार ने GMVN के होटलों में 25% छूट देने का निर्णय भी लिया है।

बैठक के दौरान चारधाम यात्रा-2025 की तैयारी को लेकर अधिकारियों को यात्रा मार्ग पर गाड़ियों के लिए पार्किंग लॉट्स बनाने, चारधाम में श्रद्धालुओं की दैनिक धारण क्षमता को बढ़ाने के लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने और यात्रा प्राधिकरण में सम्मानित हक-हकूकधारियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

वंही मुख्यमंत्री ने शीतकालीन यात्रा शुरू होने को लेकर श्रद्धालुओं को बधाई व शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि अब श्रद्धालु ग्रीष्मकाल के साथ शीतकाल में भी बाबा केदार, मां गंगा-यमुना और ईष्टदेव के दर्शन कर सकेंगे। शीतकालीन यात्रा शुरू होने से रोजगार-स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शीतकालीन यात्रा को लेकर पहले दिन से ही खासा उत्साह देखने को मिला। शीतकालीन यात्रा की शुरुआत से तीर्थ पुरोहितों के साथ ही स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल भी दिखाई दिया है।

बात करें आंकड़ों की तोह शीतकालीन यात्रा के पहले दिन 477 श्रद्धालुओं ने ओंकारेश्वर मंदिर में बाबा केदार के दर्शन किए। ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर के साथ ही बदरीनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल योग ध्यान बदरी पांडुकेश्वर और ज्योर्तिमठ नृसिंह मंदिर में दर्शनों के लिए श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं।