प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान को और प्रभावी बनाने की तैयारी तेज हो गई है। शासन ने 17 दिसंबर 2025 से आगामी 45 दिनों तक राज्यभर में बहुद्देशीय शिविर/कैंप आयोजित करने के निर्देश जारी किए हैं। इन शिविरों में सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के साथ ही जरूरतमंद लोगों को सीधे लाभ दिलाया जाएगा।
शासन स्तर से जारी आदेश के अनुसार, इन बहुद्देशीय शिविरों में सरकार की प्रभावी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए मंत्रियों को जनपदों का आवंटन किया गया है। मंत्री अपने-अपने आवंटित जिलों में आयोजित शिविरों की अध्यक्षता करेंगे और योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी भी करेंगे।
इन शिविरों के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाई जाएगी, वहीं पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही योजनाओं से जोड़ने की कार्रवाई भी की जाएगी।


Editor


