प्रदेश में बेरोजगारों को नौकरी देने के उद्देश्य से धामी सरकार प्रदेश भर में रिक्त पड़ी खाली कुर्सियों को भरने में लगी हुई है। जिस कड़ी में बेरोजगार युवाओं को लोक सेवा आयोग एक बार फिर पीसीएस अफसर बनने का अवसर देने जा रहा है। इसके लिए शासन स्तर से रिक्त पदों के सापेक्ष अधियाचन भेजा जा चुका है। जल्द ही आरक्षण रोस्टर तैयार कर आयोग अधियाचन का अवलोकन करने के बाद विज्ञप्ति जारी कर सकता है।
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में पीसीएस के कई पदों पर भर्ती निकलने जा रही है। अभी लोक सेवा आयोग विभिन्न रिक्त पदों का अध्ययन कर रहा है जिसके बाद ही विज्ञप्ति जारी करने पर अंतिम मुहर लगेगी। विभागीय जानकार बताते हैं कि अधियाचन को लेकर कोई तकनीकी बड़ी समस्या नहीं आई तो माना जा रहा है कि लोक सेवा आयोग जून में पीसीएस के लिए प्री परीक्षा करवा सकता है।
कार्मिक विभाग ने लोक सेवा आयोग को जो अधियाचन भेजा है। उसमें डिप्टी कलेक्टर के तीन पद, डीएसपी के 7 पद, वित्त अधिकारी के 10 पद, उप निबंधक श्रेणी 2 के 12 पद, सहायक निदेशक वित्त के छह पद, सहायक नगर आयुक्त के 7 पद, राज्य आयुक्त राज्य कर के 13 पद, राज्य कर अधिकारी के 17 पद, समाज कल्याण अधिकारी का 1 पद, कार्य अधिकारी जिला पंचायत के दो पद, सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा के चार पद, जिला परीवीक्षा अधिकारी का एक पद, सहायक गन्ना आयुक्त का एक पद, सूचना अधिकारी के तीन और संपादक का एक पद, उप शिक्षा अधिकारी के 14 पद, सांख्यिकी अधिकारी 2 का एक पद, खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी के दो पद, सहायक निदेशक सांख्यिकी का एक पद शामिल है।

Editor