उत्तराखंड की जेलों के सुधरेंगे हाल, जेल विभाग की यह है नई महत्वपूर्ण पहल, पहाड़ों के इन जनपद में भी स्थापित होगी जेल !!

उत्तराखंड में जेलों की स्थिति सुधारने के लिए राज्य सरकार ने बड़ी पहल शुरू कर दी है। जेल विभाग ने राज्य के कई पहाड़ी जिलों में भी नई जेलें स्थापित करने की योजना को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। अधिकारियों के अनुसार आने वाले महीनों में प्रस्तावित जिलों की पहचान कर निर्माण प्रक्रिया का खाका तैयार किया जाएगा।

आपको बता दें कि जेल विभाग इस वक्त रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर जनपद में नए जेल निर्माण के लिए जमीन ढूंढ रहा है। जिस क्रम में ADG जेल अभिनव कुमार ने इस बाबत उक्त जिलों के जिलाधिकारियों को भी पत्र भेजा है। वंही इसके अतिरिक्त जनपद चंपावत में नए जेल का निर्माण भी शुरू हो गया है साथ ही साथ सितारगंज जेल के बैरकों की संख्या भी बढ़ाने की तैयारी जेल विभाग इन दिनों कर रहा है।

वर्तमान में राज्य की कई जेलों में क्षमता से अधिक कैदी होने के कारण व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही थीं। इसी को देखते हुए विभाग ने संरचनात्मक सुधार और नई सुविधाओं पर जोर देने का फैसला लिया है। नई जेलों में आधुनिक सुरक्षा उपकरण, बेहतर आवासीय व्यवस्था और बंदियों के सुधारात्मक कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

ADG जेल अभिनव कुमार का कहना है कि पहाड़ी जिलों में जेल स्थापित होने से वहां के मामलों की निगरानी आसान होगी, साथ ही लंबी दूरी तय करने की समस्या भी खत्म होगी। सरकार का दावा है कि इस पहल से जेल प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा। अभिनव कुमार ने यह भी बताया कि उत्तराखंड में जेलों की हालत को सुधारने के लिए उत्तराखंड से जेल विभाग के कुछ अधिकारी तमिलनाडु की जेलों का मुआयना करके वापस लौटे हैं। उक्त अधिकारियों से तमिलनाडु के भांति ही उत्तराखंड में जेलों का सुधार हो सके ऐसा प्रस्ताव तैयार करवाया जा रहा है। जिसको जल्द शासन के समक्ष रखा जाएगा।