मुख्य सचिव ने आदेश जारी कर दिए सख्त निर्देश, अबसे प्रदेश में आउटसोर्स व संविदा कर्मी की नियुक्तियों पर पूर्णतः रोक, अनुपालन न करने वालों पर होगी कार्रवाई !!

मुख्यसचिव आनंद वर्धन ने आदेश जारी कर दिए सख्त निर्देश, अब से नियमित पदों पर केवल नियमित चयन प्रक्रिया के माध्यम से ही कार्मिकों की नियुक्ति की जाए।

CS ने आदेशित किया कि नियमित पदों के सापेक्ष किसी भी प्रकार के दैनिक वेतन, संविदा या फिर आउटसोर्स के माध्यम से नियुक्तियां अबसे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। आदेश का अनुपालन न किए जाने की दशा में संबंधित नियुक्ति प्राधिकारी व अधिकारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय करते हुए शासकीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

वहीं मुख्य सचिव ने समस्त सचिव और विभागाध्यक्ष को यह भी निर्देश दिए हैं कि विभाग में रिक्त पड़े पदों पर जल्द से जल्द भर्ती हेतु अध्याचन तैयार किया जाए व चयन आयोग को तुरंत भेजा जाए।

मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने कहां की प्राय में देखा गया है कि कई विभागों में नियमित पदों पर जब नियमित कर्मचारियों की भर्ती चयन आयोग द्वारा की जाती है तो तब तैनाती के दौरान उन पदों पर काम-चलाऊं व्यवस्था के तहत रखे गए आउटसोर्स कर्मी अड़चन पैदा करते हैं व जब उनकी अस्थाई सेवा समाप्त की जाती है तो उक्त आउटसोर्स कर्मी न्यायालय की शरण लेते हुए नियमित भर्ती पर भी बाधा डालते हैं। ऐसी स्थिति आगे देखने को ना मिले इस लिए इस प्रकार के कड़े आदेश आज जारी किए गए हैं।