केंद्र सरकार ने दी देहरादून वासियों को एक और सौगात, इस दिन से शुरु होने जा रही है वंदे भारत एक्सप्रेस !!

दून-दिल्ली के बीच 29 मई से हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेन चल सकती है। बताया जा रहा है कि इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने खुद पीएम नरेंद्र मोदी देहरादून आ सकते हैं। गुरुवार को सभी तैयारियों का जायजा लेने नॉर्दर्न रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी दून पहुंचेंगे।

दून-दिल्ली के बीच यह ट्रेन चलाने की तैयारी पिछले एक महीने से चल रही है। डीआरएम-मुरादाबाद बीते दो सप्ताह में दो बार दून स्टेशन का दौरा भी कर चुके हैं। इसके साथ ही, राजाजी पार्क क्षेत्र में इस ट्रेन की गति को लेकर वनाधिकारियों से बैठक भी कर चुके हैं। उधर, नॉर्दर्न रेलवे के जीएम शोभन चौधरी के दौरे के मद्देनजर दून स्टेशन पर रंगाई-पुताई का काम किया गया है। अफसरों के अनुसार, वंदे भारत करीब 12 हजार हार्स पावर करंट के साथ चलती है। दून के बीस से ज्यादा एलपी-एएलपी वंदे भारत चलाने में सक्षम हैं।

बता दें कि राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी भी उत्तराखंड में वंदे भारत एक्सप्रेस लाने हेतु पूर्व कुछ महीनों से प्रयासरत थे व मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह माना जा रहा है कि उनके प्रयास से ही यह मुमकिन हो पाया है।