सचिव की पत्नी की हनक इतनी कि सीनियर डॉक्टर निधि उनियाल का करा दिया तबादला !!
स्वाभिमानी डॉक्टर निधि ने भी तत्काल दिया इस्तीफा !!
मामला कुछ इस प्रकार है –
डॉ निधि उनियाल को आज स्वास्थ्य सचिव के आवास पर सचिव की पत्नी को देखने के लिए भेजा गया था। डॉक्टर की बस इतनी खता थी कि वह अपनी गाड़ी से ब्लड प्रेशर इंस्ट्रूमेंट लाना भूल गयी थी। इस पर सचिव की पत्नी ने चिकित्सक के साथ अभद्रता की। इन घटनाक्रम के बाद डॉ उनियाल वहां से तत्काल लौट आयी।
अस्पताल वापस पंहुचने पर डॉ निधि को माफी मांगने के लिए कहा गया, जिसे उन्होंने इनकार कर दिया।
शाम होते होते डॉ निधि उनियाल को पता चला कि सचिव साहब कि पत्नी ने उनका तबादला अल्मोड़ा करा दिया है
फिर क्या था स्वाभिमानी डॉक्टर निधि ने भी तत्काल अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया !!
उल्लेखनीय है कि डॉ निधि उनियाल के कार्य की कोरोना महामारी के दौरान भी जमकर सराहना हुई थी। डॉ निधि ने पिछले दो साल में कोरोना के दौरान दून अस्पताल में पूरा मोर्चा संभाला हुआ था।
वंही प्रोटोकॉल के तहत मुख्यमंत्री या राज्यपाल के घर ही डॉक्टर जा सकता है। इतनी सीनियर डॉक्टर को पंकज पांडे के घर भेजा जाना भी अफसरशाही के तरीकों पर सवालिया निशान लगाता है। वह भी तब, जब डॉ निधि ओपीडी संभाल रहीं थीं।
ख़ास बात यह है कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और तीरथ सिंह रावत, से लेकर वर्तमान सीएम धांमी खुद अस्पताल गए थे। तो क्या सचिव पंकज पांडे की पत्नी सीएम से भी बड़े पद पर हैं
Editor