वन महकमे के बॉस IFS डॉ धनंजय मोहन ने लिया VRS !!
शासन ने VRS को किया स्वीकार !!
PCCF समीर सिन्हा को मिला HOFF का अतिरिक्त प्रभार !!
बता दें कि HOFF डॉ धनंजय मोहन ने कल यानी 20 जून को ही अपना VRS हेतु आवेदन किया था। शासन ने भी 3 माह पूर्व VRS नोटिस अवधि देने वाले नियम में शिथिलता देते हुए अगले दिन ही उनका VRS स्वीकार कर लिया है।
बता दें कि धनंजय मोहन 1988 बैच के वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी हैं और वह अपने सेवा कार्यकाल के अंतिम चरण में थे। उनका कार्यकाल 2 माह बाद समाप्त हो रहा था।



Editor