पुलिस शहीदी दिवस में CM धामी द्वारा की गई घोषणा पर 3 दिन के भीतर ही दिखा असर, 110 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों को मिली स्वीकृति !!

कुछ रोज पूर्व 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा की गई घोषणाओं में से कुछ घोषणाओं पर 3 दिवस के भीतर ही शासन स्तर पर एक्शन होना शुरू हो गया है।

पुलिसकर्मियों को बेहतर निवास स्थान देने के क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस लाईन रेसकोर्स देहरादून में पेयजल योजना (नई पाईप लाईन एवं ओवर हेड टैंक) के निर्माण कार्य हेतु 05 करोड़, पुलिस लाईन रेसकोर्स देहरादून में टाईप द्वितीय (ब्लॉक-सी) के 120 आवासों के निर्माण हेतु 51 करोड़ तथा आई०आर०बी० द्वितीय वाहिनी, देहरादून परिसर में टाईप द्वितीय के 120 आवासों के निर्माण हेतु 54 करोड़ की धनराशि स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया है।

पुलिस मुख्यालय से जुड़े अधिकारी यह भी बताते हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के घोषणा के क्रम में विभिन्न रैंकों पर रिक्त पड़े पदों पर प्रोमोशन भी नवंबर माह में पूरा कर लिया जाएगा।