रोजगार के क्षेत्र में उत्तराखंड में होने जा रही बड़ी क्रांति, TATA ग्रुप उत्तराखंड में बनाने जा रही है इलेक्ट्रॉनिक सिटी !!
प्रदेश वासियों के लिए उत्तराखंड शासन से एक अच्छी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के रुद्रपुर (खुर्पिया फार्म) में TATA इलेक्ट्रॉनिक अपनी एक बड़ी एवं आधुनिक मैनुफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने जा रही है। इस यूनिट के लिए रुद्रपुर में 350 एकड़ भूमि का चयन भी कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार इस मैनुफैक्चरिंग यूनिट में सेमीकंडक्टर चिप के सब कॉम्पोनेंट बनाये जाएंगे, जिसको विभिन्न कंपनियों व विदेशी बाजार में निर्यात किया जाएगा। फिलहाल इस चिप को बनाने की मुख्य यूनिट गुजरात में होने जा रही है स्थापित, जिसके सब कॉम्पोनेंट्स बनाने के लिए टाटा ग्रुप देश के अलग-अलग राज्यों में विभिन्न यूनिट्स स्थापित करने जा रहा है। जिसमे से उत्तराखंड के रुद्रपुर को भी इस प्रोजेक्ट के लिए मुफीद पाया गया है।
बता दें कि इस प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए सीईओ टाटा इलेक्ट्रॉनिक डॉ रधीर ठाकुर के संग सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम अभी तक कई दौर की बैठक कर चुके हैं। उत्तराखंड में इस यूनिट को लगाने के लिए 19 जून 2024 को सचिवालय में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक बैठक भी आहूत हो चुकी है, जिसमे अपर मुख्य सचिव वित्त, सचिव नियोजन, सचिव उद्योग, MD सिडकुल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
DOON MIRROR से खास बातचीत में सचिव नियोजन, आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि TATA ग्रुप मैनुफैक्चरिंग यूनिट के साथ ही एक से दो स्किल डेवलपमेंट सेंटर भी बनाएगा, जिसमे प्रदेश के युवा ट्रैन किये जाएंगे व बाद में फैक्ट्री यूनिट में नौकरी पर रख लिए जाएंगे। सुन्दरम ने यह भी बताया कि जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में इस प्रोजेक्ट के लिए TATA ग्रुप व राज्य सरकार के बीच MOU करवाया जाएगा व इसी वर्ष प्रोजेक्ट को धरातल पर भी उतारा जाएगा।
Editor