देहरादून पहुंचे सुपरस्टार अल्लू अर्जुन उर्फ पुष्पा, स्थानीय मित्र ने किया स्वागत

अपने गुप्त दौरे पर देहरादून पंहुचे सुपरस्टार अल्लू अर्जुन खुद को मास्क में बचते बचाते चल रहे थे लेकिन मास्क में भी फैंस ने उनको पहचान लिया !!

फिर क्या था? जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर अल्लू अर्जुन के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों की होड़ मच गई।

हैरानी की बात ये है कि अल्लू के देहरादून आने की सूचना किसी को भी नही थी।

जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर अल्लू अर्जुन का स्वागत उनके स्थानीय मित्र व युवा कारोबारी नितिन पुंडीर ने किया।

आपको बता दें कि अल्लू द्वारा इस दौरे की सूचना नितिन को पहले से ही दे दी गयी थी और नितिन ने ही उत्तराखंड में अल्लू को रुकवाने की व्यवस्ता की है।

दरअसल अल्लू यहां पर किसी शूटिंग के सिलसिले में नहीं बल्कि नरेंद्र नगर स्थित आनंदा रिसोर्ट में कुछ दिन आराम फरमाने आए हैं।

करीब एक सप्ताह तक सुपरस्टार अल्लू नरेंद्र नगर में ही रहेंगे। उनका किसी से मिलने का औपचारिक कार्यक्रम इस दौरान नहीं है। आनंदा में उनके ठहरने का इंतजाम गुप्त तरीके से किया गया है।

Editor in Chief