उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं !!
देर रात ठीक 1 बजकर 58 मिनट पर महसूस किया गया भूकम्प !!
भूकंप की तीव्रता 6.3 मैग्नीट्यूड नापी गई है। देहरादून समेत पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं !!

बता दें कि भूकम्प के झटके इतने तेज थे कि लोग गहरी नींद से खड़े उठ घरों से बाहर भाग पड़े !!
जानकारी के अनुसार भूकम्प का केंद्र नेपाल था व भूकंप का हाइपो सेंटर 10 किमी की गहराई पर था !!
6 घटें में नेपाल में महसूस किए गए 3 बड़े भूकम्प के झटके !!


Editor