ADG लॉ एंड ऑर्डर के सख्त निर्देश, प्रदेश में इलैक्ट्रॅानिक सिगरेट व Vape खरीदने व बैचने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही !!

आज ए.पी अंशुमान, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक आयोजित की गयी, जिसमें निम्नलिखित विषयों पर चर्चा के उपरान्त निर्देश दिये गयेः-

  • राम जन्म-भूमि अयोध्या, उ0प्र0 में दिनांक 22.01.2024 को प्रभु श्री राम लला जी की प्राण प्रतिष्ठा के दृष्टिगत पुलिस एवं स्थानीय अभिसूचना तंत्र को सतर्क करते हुए अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शांति/कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु सुदृढ़ पुलिस प्रबंध किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

  • इलैक्ट्रॅानिक सिगरेट एवं इसी तरह के उपकरणों पर प्रतिबंध के लिए उत्पादन निर्माण, आयात, निर्यात, परिवहन, बिक्री, वितरण, भण्डारण और विज्ञापन अधिनियम (PECA) 2019 तथा COTPA 2003 के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही कराते हुए मंत्रालय के IFMS पोर्टल पर डेटा अपलोड किये जाने हेतु कृत कार्यवाही का मासिक विवरण जिला तम्बाकू नियंत्रण सेल को नियमित रूप से उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।