उत्तराखंड शासन के अजब हाल, कहीं कुर्सी 2 सप्ताह से रिक्त कहीं एक पद पर 4 विराजमान !!

उत्तराखंड सचिवालय से दिन पर दिन अनोखे प्रकरण प्रकाश में आते जा रहे हैं, कहीं कुर्सी 15 से खाली पड़ी है तो कहीं 3 सेक्शन वाले विभाग में बिठा दिए गए 4 अपर सचिव।

अगर बात करें खाली कुर्सी की तो यह कुर्सी सचिव पंचायती राज की है जो 15 दिन से रिक्त है। बता दें कि सचिव पंचायती राज विभाग का कार्यभार देख रहे IAS अधिकारी नितेश झा स्टडी लीव हेतु शासन से रिलीव हो गए थे, जिसके बाद से उक्त कुर्सी खाली चल रही है। लेकिन अभी तक शासन ने यहां नए अधिकारी की तैनाती नही की है जिस कारण पंचायती विभाग की कई महत्वपूर्ण फाइलें लंबित पड़ी है। हालत यह है कि मानो विभाग का काम आज कल रुक सा गया हो।

वंही बात करें दूसरे प्रकरण की तो उत्तराखंड शासन के 3 सेक्शन वाले समाज कल्याण विभाग में अब 4 अपर सचिव हो गए हैं, हैरत की यह है कि इन 4 अपर सचिवों को ठीक से एक एक सेक्शन भी पूरा देखने को नहीं मिल पा रहा है। फिलहाल विभाग में हाल ही में तैनात हुए 2 अपर सचिवों को इसी असमंजस के कारण कार्य बंटवारा नही हो पाया है। शासन में अक्सर देखा गया है कि 4 अपर सचिव उन्ही विभागों में तैनात किये जाते हैं जहां 6 से 7 सेक्शन मौजूद होते हैं लेकिन इस बार का प्रकरण काफी आश्चर्यजनक है।