STF उत्तराखंड ने 1 दिन में देहरादून के 2 फर्जी काल सेंटरों का किया पर्दाफाश, मोबाइल टावर लगवाने व सस्ता लोन दिलवाने के एवज में लोगों को ठगा करते थे ये आरोपी !!

“हैलो आपको टावर लगाना है”

“हैलो सस्ते ऑनलाइन लोन चाहिए”

इस तरह की लोक लुभावने ऑफर्स से अक्सर लोग साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं, ऐसे ही फर्जी काल सेंटरों का STF उत्तराखंड ने किया खुलासा !!

आज उत्तराखण्ड STF द्वारा जनपद देहरादून में अवैध रूप से संचालित किए जा रहे कॉल सैन्टरो पर कार्यवाही करते हुए थाना पटेल नगर व थाना वसंत विहार के क्षेत्रान्तर्गत में चल रहे अवैध कॉल सेंटर पर रैड की गई।

एसटीएफ उत्तराखंड को सूचना प्राप्त हुई की प्रधानमंत्री योजना के नाम पर आधार कार्ड से लोन दिलाना जिस पर मात्र 1% ब्याज व 50% की छूट का झांसा देकर तथा
मोबाइल टावर अपनी जमीन पर लगवाने के नाम पर ज्यादा से ज्यादा किराया देना विभिन्न प्रकार की घर बैठे बैठे नौकरी देने के नाम पर झांसा दिया जाता है जिसमें उनसे रजिस्ट्रेशन के नाम पर और इंश्योरेंस के नाम पर सर्विस टैक्स सर्विस टैक्स, सिक्योरिटी मनी के नाम से अलग-अलग समय पर मिलाकर 40000 से ₹50000 एक व्यक्ति से ठग लिया जाता है !!

उपरोक्त खुलासे को लेकर सी. ओ. अंकुश मिश्रा के नेतृत्व में एसटीएफ व साइबर टीम का गठन किया गया और विभिन्न स्थानों पर रेड की गई !!

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा दिल्ली से एक टेक्स्ट बल्क मैसेज अलग-अलग राज्यों में अपने फर्जी नंबर देकर कई हजार लोगों को सेंड कराया जाता है जिसमें उनके द्वारा दिए गए नंबरों पर पीड़ित व्यक्तियों के द्वारा कॉल किया जाता है और वो उन्हें लैपटॉप में फर्जी उनके लोन के दस्तावेज बनाकर सेंड कर देते हैं और वह इन दस्तावेजों के झांसे में आकर हमें प्रथम बार में रजिस्ट्रेशन के नाम पर 600 से एक हजार रुपए फिर इंश्योरेंस के नाम पर 10 से ₹15000 टैक्स सर्विस के नाम पर ₹10000 के आसपास फिर सिक्योरिटी मनी के नाम से 10000 से ₹15000 रुपए अपने फर्जी अकाउंट में जमा करा लेते हैं उसके बाद उनसे अलग अलग झांसे देकर जो रकम दे सकता है वह ले लेते हैं कस्टमर के ज्यादा कॉल करने पर वह नंबर स्विच ऑफ कर देते हैं या उससे हफ्ता 10 दिन की मांग करते हैं

यह कार्य विगत कुछ माह से चल रहा था जिसमें पूरे भारतवर्ष से लगभग हजारों लोगों को ठगा गया है और 70 से 80 लाख रुपए की धोखाधड़ी की संभावना है
उपरोक्त कॉल सेंटर अनुराग चौक के पास बीएफसी रेस्टोरेंट की उपरी मंजिल में थाना वसंत विहार में चल रहा था !!

वंही एसएसपी STF अजय सिंह ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि आज का युवा पैसे कमाने के लिए, साइबर अपराध के दल दल में फंस कर अपना भविष्य खराब कर रहा है व ऐसे युवाओं को इन अपराधों से दूर रहना चाहिए ।