STF उत्तराखंड ने वन्य जीव तस्कर को पैंगोलिन के साथ पकड़ा !!

STF उत्तराखंड ने वन्य जीव तस्कर सुखविंदर को एक जीवित पैंगोलिन (34 किलोग्राम) के साथ रुद्रपुर वन्य प्रभाग से किया गिरफ्तार !!

पैंगोलिन, शेड्यूल एक मे वाइल्डलाइफ एक्ट में सरंक्षित जीव है !!

आपको बता दें कि पैंगोलिन की तस्करी पर प्रतिबंध है, साथ ही कठोर सजा का प्राविधान है

Editor in Chief