उम्रदराज हुआ स्टेट प्लेन; अब राज्यपाल, CM सहित अन्य VVIP के लिए लीज पर लिया जाएगा नया JET प्लेन !!

आपने एक कहावत तो सुनी ही होगी गरीबी में आटा गीला बस इसी प्रकार की स्तिथि आज कल राज्य सरकार के सामने प्रकट हुई पड़ी है। एक तो दोनों राजकीय जहाज हेलीकॉप्टर व स्टेट प्लेन उम्रदराज हो गए हैं व तकनीकी खामियां आने लगी है वंही दूसरी ओर नए जहाज के लिए बजट के लिए भी बगले झाँकनी पड़ रही है।

इसी समस्या के बीच अब राज्य सरकार ने नया स्टेट प्लेन जेट खरीदने के बजाए स्टेट प्लेन को 1 साल की लीज पर लेने का निर्णय लिया है, जिस कड़ी में UCADA ने 4 नवम्बर 2024 को निविदा भी आमंत्रित कर दी थी।

उक्त टेंडर के अनुसार UCADA ने उन फर्म्स को आमंत्रित किया है जो राज्य सरकार के VVIP गणमान्यों के सफर हेतु 1 वर्ष के लिए स्टाफ व पायलट युक्त 7 सीटर या अधिक का प्लेन लीज पर देने के इच्छुक है।

बता दें कि मौजूदा 9 सीटर स्टेट प्लेन को उत्तराखंड सरकार ने 18 वर्ष पूर्व खरीदा था, तो डबल इंजन हेलीकॉप्टर को 20 वर्ष पूर्व क्रय किया था। पुराना होने के कारण दोनों विमानों में अब तकनीकी खामियां निरंतर आने लगी है। हाल ही में स्टेट पेन का ब्रेक भी खराब हो गया था जिस कारण महीना भर प्लेन को मरम्मत हेतु हेंगर में ही खड़ा रखा था।

पुराने को एयर एंबुलेंस के रूप में इस्तेमाल करेगी राज्य सरकार –

UCADA के ACEO दयाराम सरस्वती ने बताया कि पुराने 9 सीटर प्लेन को राज्य सरकार पुनः मरम्मत करवाकर एयर एम्बुलेंस या फिर अन्य शासकीय कार्यों व आपातकालीन स्तिथि हेतु स्टैंड बाई में खड़ा रखेगी।