उत्तराखंड सरकार के संस्कृति विभाग ने नरेंद्र सिंह नेगी सहित 4 अन्य को वृद्ध एवं विपणन कलाकारों तथा लेखकों को मासिक पेंशन कार्य से जुड़ी एक समिति में सदस्य नियुक्त किया है ।
बता दें कि लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी के साथ साथ जहूर आलम, शेखर जोशी (HOD कुमाऊं विश्वविद्यालय) व पद्मश्री लीलाधर जागुड़ी को इस समिति का सदस्य बनाया गया है।


Editor