दिनांक 24/04/23 की रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि पंडितवाडी क्षेत्र में सद्भावना कुंज के पास एक मकान में काँलेज के कुछ छात्रो द्वारा आईपीएल मैचो में ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा है । उक्त सूचना पर कोतवाली कैन्ट तथा एसओजी देहरादून की संयुक्त टीम द्वारा उक्त घर पर दबिश दी गयी तो मौके पर पुलिस टीम को 05 अभियुक्त आईपीएल मैचो में ऑनलाइन सट्टा लगाते हुये मिले, जिनके पास से ऑनलाइन सट्टे में प्रयुक्त किये जा रहे 07 मोबाइल फोन, 14 एटीएम कार्ड, रजिस्टर, रु0 23,000 नगद व अन्य समान बरामद किया गया।
मकान की तलाशी लेने पर पुलिस टीम को उक्त अभियुक्तो के पास से 70 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा व चंडीगढ़ मार्का भी बरामद हुयी, जिस पर सभी 05 अभियुक्तो को मौके से गिरफ्तार करते हुये बरामद सामान को पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो में से 2 U.I.T प्रेमनगर तथा 2 J.B.I.T सहसपुर के छात्र है। अभियुक्तो के विरुद्ध थाना कैन्ट में जुआ अधिनियम तथा आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है, जिन्हे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
- आदित्य अमन पुत्र राजेश किशोर निवासी बेगूसराय, बिहार, उम्र- 23 वर्ष (College – U.I.T – Uttaranchal University – MBA 1st Year)
- प्रणव कुमार डॉलर पुत्र अमरेंद्र कुमार निवासी वैशाली, बिहार, उम्र 20 वर्ष (College – J.B.I.T – BSc Course)
- आमिर कुमार पुत्र नवीन प्रसाद निवासी बेगूसराय, बिहार, उम्र 20 वर्ष (College – J.B.I.T – BSc Course)
- सत्यम पुत्र कमल सिंह निवासी बेगूसराय, बिहार में उम्र 23 वर्ष (College – U.I.T – Uttaranchal University – MSc Course)
- हर्ष कुमार पुत्र मृत्युंजय निवासी बेगूसराय, उम्र 20 वर्ष
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे सभी मूलरुप से बेगूसराय बिहार के रहने वाले है तथा देहरादून में रह कर अलग – अलग काँलेजो से पढाई कर रहे है । अपने महंगे शोको को पूरा करने के लिए हम लोग आईपीएल मैचो में ऑनलाइन सट्टा खिलाते है तथा हरियाणा व चण्डीगढ से सस्ते दामो में शराब लाकर कॉलेज के छात्रो को बेचते है, जिससे हमे अच्छा मुनाफा हो जाता है।
बता दें कि गिरफ्तार छात्रों के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा सम्बन्धित शिक्षण संस्थानो को रिर्पोट प्रेषित की गयी है। जिनके विरुद्ध सम्बन्धित शिक्षण संस्थानो द्वारा निलंबन की कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी
- 7 मोबाइल फोन अलग-अलग कंपनियों के
- 23000/- हजार रुपए नगद
- 4 चेक बुक अलग-अलग बैंकों
- 14 एटीएम अलग-अलग बैंकों के
- 70 बोतल अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ में हरियाणा मार्का
Editor