SSP ने SOG देहात विंग को किया भंग, शराब तस्करी रोकने में फेल रही SOG, CM धामी के दखल के बाद अब पटरी पर आनी शुरू हुई कानून व्यवस्था !!

ऋषिकेश प्रकरण में एसएसपी देहरादून द्वारा की जा रही देहात पुलिस की समीक्षा

अवैध शराब पर थाना ऋषिकेश पर इस साल की कार्यवाही के आंकड़े चेक किए गए

एसओजी – स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, ऋषिकेश द्वारा शराब तस्करों पर प्रभावी कार्यवाही न करने पर देहात एसओजी की गयी भंग

अब पूरे देहरादून में सिर्फ एक एसओजी का होगा कार्यक्षेत्र जो एसएसपी को करेगी रिपोर्ट

वंही दो दर्जन से ज्यादा पुलिस कर्मी थाना ऋषिकेश से अन्यत्र स्थान्तरित किए जा जाएंगे