दून पुलिस ने एक सूची, गोपनीय तौर पर जारी कर 14 उपनिरीक्षकों के तबादले किये हैं।
बता दें इस गस्ती में अधिकतर उन उपनिरीक्षकों को तैनाती दी गयी है जो हाल ही में सस्पेंशन से बहाल हुए हैं।
वंही एक पत्रकार से बतमीजी प्रकरण में चर्चाओं में आये उपनिरीक्षक हर्ष अरोरा को भी चौकी इंचार्च कुल्हाल बनाया गया है।
Doon Mirror की खबर व पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद अब उपनिरीक्षकों के तैनाती में वरिष्ठता का भी ध्यान दिया गया है। जिसके तहत SSI दुर्गेश कोठियाल को क्लेमेनटाउन से वसंत विहार तैनात किया गया है।
Editor