उत्तराखंड में स्पेशल टास्क फोर्स ने पकड़ा अवेध हथियार का जखीरा !!

अवैध असलाह तस्करों पर स्पेशल टास्क फोर्स की एक और बड़ी कार्यवाही !!


अभियुक्त विक्रम निवासी किच्छा उधमसिंहनगर सात 315 बोर कंट्री मेड हथियार के साथ गिरफ्तार


स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड ने कुछ समय पूर्व अलग अलग मामलों में चार – 32 बोर पिस्टल, 315 बोर के सोलह कंट्री मेड तमंचे और 70 कारतूस की बरामदगी और कई अवैध वेपन डीलर्स की गिरफ्तारी भी की गई है !!

एसएसपी एसटीएफ श्री अजय सिंह द्वारा बताया गया कि उत्तराखंड एसटीएफ की हथियारों के तस्करों के विरुद्ध यह पांचवी बड़ी कार्रवाई है। बरामद वेपन बिल्कुल नए हैं और तस्करी के लिए ही लाये गए हैं क्योंकि चुनाव नजदीक है ऐसे में एसटीएफ द्वारा
हथियारों की तस्करी पर विशेष नजर रखी जा रही है

उत्तराखंड – उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में इस तरह की गतिविधियां पूर्व से ही होती रही है। अवैध हथियारों के तस्कर एसटीएफ के रडार पर हैं इनके विरुद्ध आगे भी कार्रवाई होती रहेगी