नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान को अमल में लाती स्पेशल टास्क फोर्स की यह बड़ी कार्यवाही !!
स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड की एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स कुमाऊँ यूनिट द्वारा संगठित नशा तस्करों पर कार्यवाही करते हुए कमर्शियल मात्रा में चरस चार किलो तीन सौ ग्राम की बरामद जिसकी कीमत करीब दस लाख रुपये है !!

अल्मोड़ा के लमगड़ा से नशा तस्कर पवन कुमार उर्फ पन्नीराम स्पेशल टास्क फोर्स व अल्मोड़ा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार !!
इस वर्ष 2021 में नशे के विरुद्ध प्रदेश में कार्यवाही करते हुए 1135 अभियोग नारकोटिक्स में दर्ज हुए जिसमे 1309 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है !!

Editor in Chief