तो 27 फरवरी को फिर उत्तराखंड आ रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी, उत्तरकाशी जिला प्रशासन व शासन ने शुरू की तैयारियां !!

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निमंत्रण पर शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने व उसका हिस्सा बनने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी माह की 27 तारीख को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री देहरादून से सीधा उत्तरकाशी के हर्षिल स्तिथ हेलीपैड पर लैंड करेंगे व वहां से माँ गंगोत्री के शीतकालीन स्थल / गद्दी मुखवा गांव जाएंगे। उक्त दौरे को लेकर आज शासन स्तर पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई थी। जिसमे विभिन्न विभागों के सचिव से लेकर तमाम अधिकारियों ने शिरकत की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर शासन से लेकर जिला प्रशासन उत्तरकाशी तक ने संपूर्ण तैयारी कर ली है। वंही जिला प्रशासन उत्तरकाशी ने भी मुखवा गांव व मुखीमठ की सूरत बदल दी है।