देहरादून में लंपी वायरस से अब तक 60 पशुओं की मौत, पशुपालकों ने विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप !!

लंपी वायरस के प्रकोप से एक माह में देहरादून जिले में 60 पशुओं की मौत हो चुकी है। औसतन तीन पशु रोजाना मर रहे हैं। पशुपालकों ने पशुपालन विभाग पर वैक्सीनेशन और दवा वितरण में लापरवाही का आरोप लगाया है।

देहरादून में अगस्त के दूसरे सप्ताह से लंपी के मामले आने लगे थे। यह दुधारू पशुओं के लिए घातक बीमारी है। पशुओं के शरीर पर गांठ, गांठों में पस बनाना और बुखार आना इसके मुख्य लक्षण हैं। देहरादून में अभी तक 2069 पशु बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 60 की मौत हो गई। जिले में सबसे ज्यादा मामले विकासनगर क्षेत्र में सामने आए हैं। डोईवाला क्षेत्र दूसरे नंबर पर है।

पशुपालक ललित बडाकोटी, राजेश मधुकांत सिलोड़ी और अनिल चमोली ने कहा कि बीमारी चरम पर है, लेकिन विभाग इसे गंभीरता से नहीं ले रहा। पशुओं के वैक्सीनेशन में लापरवाही बरती जा रही है। विभाग की ओर से दवाओं का वितरण भी नहीं किया जा रहा।