होली से ठीक पहले सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने आम आदमी को तगड़ा झटका दिया है। कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये और वाणिज्यिक गैस सिलेंडर के दामों में 350.50 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के बाद देहरादून में घरेलू सिलेंडर के दाम 1122 रुपये और वाणिज्यिक सिलेंडर के दाम 2162 रुपये हो गया है।
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में आठ माह बाद वृद्धि की गई है। इससे पहले छह जुलाई 2022 को गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाए गए थे। मई 2022 में भी कीमतों में दो बार बदलाव हुआ था। सात मई को 50 रुपये प्रति सिलेंडर दाम बढ़ाया गया था। इसके बाद कंपनियों ने 19 मई को एक बार फिर साढ़े तीन रुपये का इजाफा किया था। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त एलपीजी कनेक्शन पाने वाले 9.58 करोड़ उपभोक्ताओं को सरकार दो सौ रुपए प्रति सिलेंडर सब्सिडी देती है। ऐसे में उज्ज्वला योजना लाभार्थियों के लिए गैस सिलेंडर की नई कीमत 903 रुपये प्रति सिलेंडर होगी। इस बीच, तेल कंपनियों ने विमान ईंधन की कीमतों में करीब चार फीसदी की कटौती की है।
Editor