देहरादून और मसूरी रोड के बीच स्थित स्काई डाइनिंग की चर्चा आजकल जोरों शोरों पर है। इस तरह के पहले अनूठे प्रयोग का आनंद लेने की लिए प्रदेशभर से लोग देहरादून पंहुच रहे हैं।
बता दें कि इस स्काई डाइनिंग रेस्टॉरेंट में ज़मीन और आसमान के बीच क्रेन के द्वारा डाइनिंग की व्यवस्था की गई है। लिफ़्ट करके पर्यटकों को लंच और डिनर कराने की व्यवस्था कराई गई है। यह देहरादून-मसूरी रोड पर शिव मंदिर के नजदीक स्थित है।
इसमें क्रेन के माध्यम से ऊपर डेढ़ सौ फीट ऊपर 34 मिनट तक हवा में लिफ्ट किया जाता है जहां टेबल होती हैं और यह ऊपर रोटेसन में घूमता है। सुरक्षा की दृष्टि से भी यहां व्यापक इंतजाम किए हैं। यह उत्तराखं का पहला स्काई रेस्टोरेंट है।
स्काई डाइनिंग एक अनूठी रेस्तरां अवधारणा है जो खुले आसमान में सुंदर और रोमांचकारी भोजन अनुभव प्रदान करती है। ऐपेटाइज़र, लंच, डिनर, गेम्स, इवेंट्स, एंटरटेनमेंट, प्रेस कॉन्फ्रेंस, टेबल राउंड, रोड शो या टॉक शो, टेबल के चारों ओर कल्पना करने योग्य कुछ भी, आप इसे “आकाश में” कर सकते हैं, वो भी जमीन से 150 फीट ऊपर! यह हर जगह पर आकर्षण का केंद्र है।
रेस्टोरेंट के संचालकों ने बताया कि स्काई डाइनिंग का आनंद लेने के लिए आपको उनकी वेबसाइट https://skymax.fun/book/user-booking/service पर पंजीकरण कराना होगा व पर सीट के हिसाब से 3499 रुपये ऑनलाइन देने होंगे तभ ही आप इस रोमांच का आनंद ले सकेंगे।
Editor