पूर्व निदेशक खनन पैट्रिक प्रकरण में होगा SIT का गठन, गृह विभाग ने शुरू की तैयारी !!

शासन जल्द ही पूर्व निदेशक खनन एस.एल पैट्रिक के प्रकरण की विस्तृत जांच को लेकर एसआईटी गठित करने जा रहा है। इस पर गृह विभाग ने भी तैयारी शुरू कर दी है। उक्त जानकारी महाधिवक्ता बाबुलकर ने हाईकोर्ट को दी है।

बाबुलकर ने कोर्ट को यह भी जानकारी दी है कि एसआईटी 1 माह के भीतर कोर्ट को अपनी गोपनीय रिपोर्ट प्रस्तुत कर देगी।

बता दें कि पूर्व निदेशक खनन एस.एल पैट्रिक को, सरकारी तंत्र को लेकर सांठ-गांठ करने और अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर अनुचित लाभ पहुंचाने के आरोप में इसी वर्ष निलंबित कर दिया गया था। पैट्रिक 30 जून को सेवानिवृत्त जरूर हो गए हैं लेकिन उनके खिलाफ जांच अभी भी गतिमान है।