अगर आप सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर (Influencer) हैं या फिर सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स तो यह खबर आपके लिए है। इन दिनों उत्तराखंड का सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग प्रदेश के विभिन्न विषयों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर चमकाने में लगा हुआ है।
इस क्रम में सूचना विभाग एक प्रतियोगिता लांच करने जा रहा है जो कि प्रदेश की संस्कृति, बारहमासी पर्यटन, वेडिंग डेस्टिनेशन, खान पान, होमस्टे व आयुष वैलनेस स्थल को बढ़ाया देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता में निम्न 8 विषयों पर दो श्रेणी- (श्रेणी 1- एक मिनट तक की रील, श्रेणी 2- 1 से 5 मिनट तक की शार्ट फिल्मों) को आमंत्रित किया गया है, प्रत्येक श्रेणी में एक सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म / रील को 5 लाख रुपये की धनराशि से पुरस्कृत किया जाएगा।
आसान भाषा में समझे तो प्रत्येक श्रेणी में प्रत्येक विषय के हिसाब से कुल 8 सर्वश्रेष्ठ शार्ट फ़िल्म व 8 सर्वश्रेष्ठ रील को पांच पांच लाख रुपये से पुरस्कृत किया जाएगा।
यह है प्रतियोगिता के 8 विषय
- उत्तराखंड के पारंपरिक खानपान
- उत्तराखंड के होम स्टे
- उत्तराखंड के बारहमासी पर्यटन
- उत्तराखंड के (अपेक्षाकृत कम प्रसिद्ध) पौराणिक मंदिर एवं तीर्थाटन
- उत्तराखंड के आयुष एवं वेलनेस
- उत्तराखंड के अनछुए मनोरम पर्यटन स्थल
- उत्तराखंड के साहसिक पर्यटन स्थल (अपेक्षाकृत कम प्रसिद्ध)
- उत्तराखंड के वैडिंग डेस्टिनेशन
उत्तराखंड फ़िल्म विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बंसीधर तिवारी ने बताया की प्रतियोगिता हेतु आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल से 23 अप्रैल 2025 तक चलेगी। प्रतियोगिता के फॉर्म DIPR की वेबसाइट पर जल्द अपलोड कर दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से कोई भी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर व कंटेंट क्रिएटर्स आवेदन कर सकता है।
यह है आवेदन के मानक
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उत्तराखंड सूचना विभाग ने एक मानक भी तय किया है। जिसके अनुसार आवेदनकर्ता के सोशल मीडिया के निम्न प्लेटफार्म में से किसी एक पर न्यूनतम फॉलोवर्स व सब्सक्राइबर होने आवश्यक है।
- फेसबुक – न्यूनतम 10,000 फॉलोवर्स
- एक्स – न्यूनतम 5,000 फॉलोवर्स
- यूट्यूब – न्यूनतम 5,000 सब्सक्राइबर
- इंस्टाग्राम – न्यूनतम 10,000 फॉलोवर

Editor