उत्तराखंड के वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ को नैनीताल हाइकोर्ट में अपर न्यायाधीश के पद पर किया गया नियुक्त, भारत सरकार ने जारी किया आदेश !!

उत्तराखंड उच्च न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ साह को न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। भारत सरकार के कानून एवं न्याय मंत्रालय ने सोमवार को उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी की। उन्हें उत्तराखंड हाईकोर्ट का अपर न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।

राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद यह नियुक्ति भारतीय संविधान के अनुच्छेद 224(1) के तहत की गई है। सिद्धार्थ साह इससे पहले उत्तराखंड उच्च न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में कार्यरत थे। न्यायिक क्षेत्र में उनका लंबा अनुभव रहा है। उनकी नियुक्ति की औपचारिक सूचना उत्तराखंड के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के सचिवालय को भेजी गई है।

बता दें कि सिद्धार्थ साह का जन्म 4 सितंबर 1971 को हुआ था। उन्होंने हाईस्कूल तक की शिक्षा सेंट जोसेफ कॉलेज से और इंटरमीडिएट की पढ़ाई बिड़ला विद्या मंदिर से पूरी की। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त की और अल्मोड़ा से विधि की पढ़ाई पूरी की। उनके पिता एम.एल. साह भी अधिवक्ता थे।