जनपद में कोविड संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को दृष्टिगत रखते हुए बाजारों में मास्क की अनिवार्यता एवं सामाजिक दूरी के नियमों के परिपालन के संबंध मेें जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार एवं डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी द्वारा संयुक्त रूप से घंटाघर से पल्टन बाजार, मोती बाजार, डिस्पेंसरी रोड, सब्जी मंडी, हनुमान चैक, का औचक निरीक्षण कर बिना मास्क के घूम रहे लोगों के चालान किए गए तथा मास्क भी वितरित किए गए।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुछ दुकानदारों द्वारा मास्क नहीं पहना था तथा दुकानों में सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था, जिनका चालान करते हुए सख्त हिदायत दी कि इसकी पुनर्रावृत्ति होने पर निर्धारित प्राविधानों के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों को बाजारों में नियमित अभियान चलाते हुए मास्क एवं सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करवाया जाएं तथा जो लोग बार-बार चेतावनी के बाद भी कोविड प्रोटोकाॅल का पालन नहीं कर रहे हैं उनके विरूद्ध निर्धारित प्राविधानों के अनुरूप कार्यवाही करें।
जिलाधिकारी ने सभी जनमानस से अनुरोध किया कि कोरोना के केस बढ़ रहे हैं जिसको दृष्टिगत रखते हुए कोविड व्यवहार अपनाया जाना बेहद आवश्यक है ताकि हम अपना, अपने परिजनों एवं आस पड़ोस में रहने वालों को कोविड के खतरे से बचा सके। इसके लिए सभी को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए कोविड व्यवहार का पालन करने के साथ ही शासन-प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का गम्भीरता से अनुपालन करते हुए अपने जनपद, राज्य एवं देश में कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने में अपना योगदान दें।
Editor