SDM – तहसीलदार को जिला मुख्यालय किया गया अटैच, इनको दी गयी नई जिम्मेदारी !!

जौनसार बावर की तीनों तहसील में जिलाधिकारी सोनिका ने बड़ा प्रशासनिक फेर बदल किया है। एसडीएम युक्‍ता मिश्र और तहसीलदार सुशीला कोठियाल को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया है। मुख्यालय में तैनात हरिगिरी को तीनों तहसील का चार्ज सौंपा हैं।

वहीं चकराता व त्यूणी के नायब तहसीलदारों को तहसीलदार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

जिलाधिकारी को करीब 15 से तीनों तहसील के तहसीलदार के छुट्टी पर होने, नायब की प्रभार न सौंपने और ज्ञापन देने के बाद भी एसडीएम के कार्यवाही न करने की शिकायत मिली थी।

जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम युक्‍ता मिश्र और सुशीला कोठियाल को जिला मुख्यालय से अटैच कर दिया। वहीं मुख्यालय में तैनात हरिगिरी को कालसी, चकराता और त्यूणी तहसील का एसडीएम नियुक्त किया गया है। कालसी के नायब तहसीलदार सुरेंद्र कुमार को विकासनगर भेजा गया है। उनको तहसीलदार का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

नायब तहसीलदार केडी जोशी को चकराता के साथ कालसी के नायब का भी प्रभार दिया गया है। उनको दोनों तहसील प्रभारी तहसीलदार भी बनाया गया है। त्यूणी के नायब तहसीलदार ग्यारु दत्त जोशी को तहसीलदार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।