ओलंपिक खिलाड़ी वंदना के घर के बाहर हुड़दंग

ओलंपिक खिलाड़ी वंदना के घर के बाहर हुड़दंग !!

वंदना के परिजनों को कहे गए अपशब्द !!

टोक्यो ओलंपिक में एक तरफ जहां पूरा देश भारतीय महिला हॉकी टीम के सेमीफाइनल में जीत के लिए दिनभर दुआएं करता रहा, वहीं टीम के हारने पर हरिद्वार में बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है।

हॉकी टीम में शामिल हरिद्वार की वंदना कटारिया के रोशनाबाद स्थित घर के बाहर कुछ लोगों पर आतिशबाजी करने का आरोप लगा है !!

वहीं, एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबुदई कृष्णराज ने बताया कि घटना बुधवार की है। हमें इसे मामले में वंदना के भाई की शिकायत मिली, जिसके बाद गुरुवार को गांव के दो युवकों के खिलाफ सिडकुल थाने में आईपीसी की धारा 504 और एससी/एसटी एक्ट की धारा तीन के तहत मुकदमा दर्ज व गिरफ्तार किया गया है !!

ओलंपिक खिलाड़ी – वंदना कटारिया

ये था मामला


बुधवार को वंदना के परिजनों ने आरोप लगाया था कि कुछ युवकों ने उनके घर के बाहर पटाखे फोड़े। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया था। वंदना के परिजनों ने युवक के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। परिजनों का कहना था कि आरोपियों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो वह आत्मदाह करने को मजबूर होंगे। 

रोशनाबाद गांव निवासी वंदना कटारिया भारतीय महिला हॉकी टीम में खेल रही हैं। वंदना ने क्वार्टर फाइनल मैच में हैट्रिक लगाकर न केवल भारतीय टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया बल्कि ओलंपिक में हैट्रिक लगाने वाली पहली खिलाड़ी भी बनी

बुधवार को सेमीफाइनल में भारतीय महिला हॉकी टीम पूरे दमखम के साथ अर्जेंटीना की टीम से भिड़ी। कड़े मुकाबले में भारत की टीम 2-1 से हार गई। 


युवक अभद्रता करने को लेकर हंगामा हो गया
वंदना के भाई सौरभ कटारिया और पंकज कटारिया ने बताया कि टीम के हारते ही कुछ युवकों ने उनके घर बाहर पटाखे जलाने शुरू कर दिए। आवाज सुनकर बाहर आए और युवकों से पटाखे न जलाने का अनुरोध किया। बताया जाता है कि युवक अभद्रता करने लगे। इस बात को लेकर हंगामा हो गया।