देहरादून राजधानी के आरटीओ दिनेश चंद पठोई का निलंबन खत्म होने के साथ ही उनकी उसी पद पर वापसी हो सकती है। – सूत्र
जानकारों की मानें तो मुख्यमंत्री कार्यालय से निलंबल समाप्ति कर बहाली की पत्रावली को मुख्यमंत्री की मंजूरी मिल चुकी है।
जांच में इसकी पुष्टि होने के साथ साथ इस बात के सीसीटीवी फुटेज भी साक्ष्य के तौर पर आरटीओ देहरादून दिनेश पठोई ने प्रस्तुत किये थे।
इन सभी विषयों का संज्ञान लेते हुये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मंजूरी के साथ ही आरटीओ दून रहे दिनेश पठोई का निलंबन खत्म हो सकता है।
Editor