हरियाणा रोडवेज के चालक व परिचालक के कारण बची क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान !!
जिस वक्त गाड़ी में एक्सीडेंट हुआ तत्काल पीछे चल रही हरियाणा रोडवेज की बस के चालक सुशील कुमार व परिचालक ने कार हादसा देख बस रोकी व ऋषभ पंत को गाड़ी से बाहर निकाला !!
ऋषभ पंत को क्षतिग्रस्त गाड़ी से बाहर निकालते ही गाड़ी धूं- धूंकर कर पूरी जल गई !!
बता दें कि ऋषभ पंत को अब देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर आशीष याग्निक ने ऋषभ पंत के बारे में जानकारी दी उनका कहना है कि ऋषभ पंत को बहुत गंभीर चोटें नहीं आई है अभी फिलहाल डॉक्टर की पूरी टीम उनका चेकअप कर रही है।
पैर और कमर में चोट है जिसको लेकर पूरा ट्रीटमेंट किया जा रहा है साथ ही डॉक्टर याग्निक ने यह भी बताया कि ऋषभ पंत फिलहाल खतरे से बाहर हैं वह पूरी तरह से बातचीत कर रहे हैं और डॉक्टर की पूरी टीम चेक उसके बाद ही आगे की जानकारी देगी।
Editor