उत्तराखंड के ऋषभ पंत को इस सीरीज के लिए बनाया गया भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान !!

टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने ही घर में 5 टी20 मैच की सीरीज खेलनी है। इसका पहला मैच 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है।

टीम के कप्तान केएल राहुल और स्पिनर कुलदीप यादव चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। अब ऋषभ पंत टीम की कप्तानी संभालते नजर आएंगे। हार्दिक पंड्या को उपकप्तान बनाया गया है। हालांकि अब तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि केएल राहुल की जगह किसे स्क्वॉड में शामिल किया जाएगा।

Editor in Chief