भाजपा ने देहरादून के 2 वार्डों में यू टर्न लेते हुए अपने उतारे हुए प्रत्याशियों के टिकट काट कर अब किसी और को दिया है।
बता दें कि वार्ड संख्या 18 व 20 में भाजपा ने अब अपने प्रत्याशियों को बदला है, वार्ड 18 इंद्रा कॉलोनी में अब आशा सोनकर की जगह कुमारी वंशिका सोनकर ब वार्ड वार्ड 20 रेस कोर्स (उ) में राजकुमार कक्कड़ की जगह राहुल पंवार को मैदान में उतारा है।
Editor