नगर निगम देहरादून के 100 वार्डों के अनंतिम आरक्षण सूची पर लगी आपत्तियों पर कल यानी रविवार को सुनवाई हुई है जिसके बाद 6 वार्ड को छोड़कर सभी का आरक्षण हूबहू वही अनंतिम सूची की तरह रखने का निर्णय लिया गया है। यह 6 वार्ड का आरक्षण भी एक त्रुटि के कारण बदला जा रहा है।
बता दें कि आपत्तियों की सुनवाई के दौरान यह बात सामने आई कि अनंतिम सूची के लिए SC, ST व OBC श्रेणी की कुल 25 सीटें नियमावली के अनुसार रिजर्व करने उपरांत, जब बारी आई 75 सामान्य सीटों में से 25 सामान्य महिला (जनरल) की सीटें आरक्षित करने की तो जिला प्रशासन ने बचे 75 वार्डों को सिर्फ सामान्य वर्ग की जनसंख्या के अनुसार अवरोही क्रम में रख दिया और सामान्य वर्ग की जनसंख्या वाले टॉप 25 वार्डो को सामान्य महिला आरक्षित कर दिया, जबकि 75 वार्डों को कुल जनसंख्या के आधार पर अवरोही क्रम में रखने व तब टॉप 25 वार्डो को सामान्य महिला आरक्षित का नियम था। उक्त त्रुटि को सुधारते हुए देहरादून के 6 वार्डो में आरक्षण बदला गया है।
जिस कारण से पूर्व में महिला (सामान्य) आरक्षित किये गए यह 3 वार्ड – डिफेंस कॉलोनी (58), बद्रीश कॉलोनी (48) व विजय पार्क (36) को अब सिर्फ सामान्य / अनारक्षित में बदल दिया गया है। वंही इनके जगह अवरोही क्रम में अगले आए वार्ड कौलागढ़ (31), टर्नर रोड (78) व सेवंलाकलां (86) को अब सामान्य महिला सीट के लिए आरक्षित करने का निर्णय लिया गया है।
खैर अंतिम सूची आने तक ही पुष्टि के साथ आरक्षण की तस्वीर साफ हो पाएगी, वंही सूत्र यह भी बताते हैं कि आज शाम तक ही नगर निगम देहरादून सहित अन्य नगर निगमों, नगर निकाय व नगर पालिकाओं की अंतिम आरक्षण सूची जारी हो सकती है।
Editor