सचिवालय में इन अधिकारियों के दायित्व में हुआ फेरबदल !!

सचिवालय प्रशासन विभाग ने सचिवालय संवर्ग के पांच अफसरों के दायित्व में फेरबदल किया गया है।

संयुक्त सचिव संतोष बड़ोनी को पुर्नगठन की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है जबकि उप सचिव आलोक कुमार से युवा कल्याण हटा कर रईस अहमद को दायित्व सौंपा है। वहीं अनुसचिव संवर्ग में प्रोन्नत हुए ऋषिराम सेमवाल और वीरेंद्र पंवार को ग्राम्य विकास विभाग में तैनात किया गया है।