रानीपोखरी वैकल्पिक मार्ग बहा, एस.पी देहात ने खुद संभाली ट्रैफिक व्यवस्था !!

एस.पी देहात ने खुद संभाली ट्रैफिक व्यवस्था !!

जी हां, आज वैकल्पिक मार्ग बह जाने के कारण नेपाली फार्म बाईपास पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया

उक्त सूचना मिलते ही एस.पी देहात स्वतंत्र कुमार ट्रैफिक में फसें लोगो को समस्या से निजात दिलाने के लिए खुद फ़ोर्स संग श्यामपुर रेलवे क्रोसिंग पंहुँच गए !!

एस.पी देहात ने रेलवे क्रोसिंग, श्यामपुर स्थित ट्रैफिक बहुल छेत्र पंहुच कर जायजा लिया व सड़कों पर अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों पर संवैधानिक कारवाही की !!

इस मौके पर ऋषिकेश कोतवाली, रायवाला थाना व ट्रैफिक पुलिस की फ़ोर्स एस.पी देहात के साथ मौके पर जाम खिलवाते हुए नजर आयी !!

विस्तार से –

जनपद देहरादून के थाना रानीपोखरी क्षेत्रान्तर्गत ऋषिकेश मार्ग पर एयरपोर्ट तिराहा के निकट विगत दिनों पूर्व जाखन पुल के क्षतिग्रस्त होनें से उक्त मार्ग पर यातायात के संचालन हेतु पुल के समीप से वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था सुचारु की गयी थी ।

दिनांक 06.09.2021 की रात्रि से उक्त वैकल्पिक मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया है, जिस कारण उक्त मार्ग पर यातायात का संचालन पूर्ण रुप से बाधित है । आमजनमानस की सुविधा हेतु पुलिस द्वारा वैकल्पिक मार्ग व्यवस्था निम्न रुट प्लान के अनुसार निर्धारित की गयी है अतः सभी जनमानस को अवगत कराया जाता है कि निम्न वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर यातायात पुलिस को अपना अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें:-

  1. ऋषिकेश से देहरादून आने वाले वाहनों के लिए रुट – ऋषिकेश से नटराज चौक से नेपाली फार्म तिराहा से भानियावाला / डोईवाला से देहरादून
  2. देहरादून से ऋषिकेश जाने वाले वाहनों के लिए रुट– देहरादून से डोईवाला / भानियावाला से नेपाली फार्म तिराहा से ऋषिकेश ।