देहरादून के रायपुर में डिग्री कॉलेज के भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के पहुंचने से चंद मिनट पहले रायपुर से भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ और भाजपा जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर व साथी इतवर सिंह रमोला के बीच किसी बात पर विवाद हो गया !!
आपको बता दें यह विवाद आज से नही तब से शुरू हुआ है जबसे 2017 में भाजपा हाई कमान ने कांग्रेस छोड़ भाजपा में आये विधायक उमेश शर्मा काऊ को भाजपा से टिकट दिया है !!
मन ही मन टिकट के कुछ दावेदार व पार्टी में ही काऊ के विपक्षी, आज तक इस बात को लेकर नाराज बैठे हैं, और हाई कमान के फैसले से न खुश हैं !!
पिछले कुछ दिनों से यह दरार और गहरी हो गयी है !!
आलम यह है कि रायपुर विधानसभा में भाजपा 2 टुकड़ों में बट चुकी है, एक तरफ जहां विधायक उमेश शर्मा काऊ के कार्यक्रम होते हैं वंही दूसरी ओर उसी दिन सभी दूसरे टिकट के दावेदार भी ताल ठोक कर कार्यक्रम आयोजित कराते हैं !!
अगर बात की जाए आज के घटनाक्रम की तोह विधायक काऊ का आरोप है कि भाजपा में ही कुछ लोग छेत्र में उनके पोस्टर फाड़ रहे हैं और उनकी छवि खराब कर रहे हैं !!
पार्टी सूत्रों के अनुसार यह मामला भाजपा हाई कमान के संज्ञान में है और आज के घटनाक्रम को देखते हुए यही कहा जा सकता है कि अब जल्द किसी न किसी एक पक्ष पर बड़ी गाज गिरने वाली है !!
आज के घटनाक्रम में हैरत की बात यह रही कि कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के सामने सामने इतना बड़ा विवाद व कहा सुनी होती रही लेकिन उन्होंने किसी एक पक्ष को समझाने या विवाद को रोकने की कोशिश नही की !!
2022 के विधानसभा चुनाव से पहले जिस तरीके से रायपुर विधानसभा में भाजपा के भीतर की लड़ाई सरेआम देखने को मिल रही है !!
कहीं ना कहीं पार्टी के लिए यह चिंता का विषय भी है कि आखिर चुनावी रण में जाने से पहले पार्टी में इस तरह के मतभेद क्यों है जिसका समाधान पार्टी को चुनाव से पहले निकालना होगा !!
Editor