राष्ट्रपति कार्यलय ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगामी उत्तराखंड दौरे को लेकर कार्यक्रम सूची जारी की है। जिसके अनुसार 2 नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देहरादून पंहुचेगी, उसके बाद वह पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेगी। 2 नवम्बर की शाम वह देहरादून के राजपुर रोड स्तिथ राष्ट्रपति निकेतन में रात्रि निवास करेगी।
3 नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी देहरादून स्तिथ विधानसभा में विशेष सत्र में अभिभाषण देंगी। उसके पश्चात वह 3 नवम्बर की शाम नैनीताल जाएंगी वहां वह राजभवन नैनीताल में निवास करेंगी, जनपद नैनीताल में वह कैंची धाम व कुमाऊँ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेगी उसके उपरांत 4 नवम्बर को वह वापस दिल्ली चले जाएगी।

Editor

