जारी हुआ राष्ट्रपति मुर्मू का उत्तराखंड दौरे का कार्यक्रम, यहां यहां शिरकत करेंगी राष्ट्रपति !!

राष्ट्रपति कार्यलय ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगामी उत्तराखंड दौरे को लेकर कार्यक्रम सूची जारी की है। जिसके अनुसार 2 नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देहरादून पंहुचेगी, उसके बाद वह पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेगी। 2 नवम्बर की शाम वह देहरादून के राजपुर रोड स्तिथ राष्ट्रपति निकेतन में रात्रि निवास करेगी।

3 नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी देहरादून स्तिथ विधानसभा में विशेष सत्र में अभिभाषण देंगी। उसके पश्चात वह 3 नवम्बर की शाम नैनीताल जाएंगी वहां वह राजभवन नैनीताल में निवास करेंगी, जनपद नैनीताल में वह कैंची धाम व कुमाऊँ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेगी उसके उपरांत 4 नवम्बर को वह वापस दिल्ली चले जाएगी।