राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के दौरे को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है। राष्ट्रपति मंगलवार और बुधवार दो दिन के दौरे पर यहां पहुंच रही हैं। उनके सड़क मार्ग से आवागमन के दौरान कुछ जगह यातायात डायवर्ट रहेगा।
ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी प्लान के मुताबिक ऋषिकेश, रायवाला, रानीपोखरी, नेहरू कॉलोनी, कैन्ट, रायपुर, डालनवाला और प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। राष्ट्रपति के जौलीग्रांट से एम्स ऋषिकेश के लिए प्रस्थान करने से पहले ऋषिकेश से भानियावाला की ओर आने वाले ट्रैफिक को नटराज चौक, श्यामपुर चौकी से नेपाली फार्म की ओर डायवर्ट किया जाएगा। उनके भानियावाला से ऋषिकेश जाने वाले ट्रैफिक को भानियावाला से नेपाली फार्म की ओर डायवर्ट किया जाएगा। वीवीआईपी फ्लीट के ऋषिकेश से देहरादून की ओर शाम के समय प्रस्थान करने पर श्यामपुर चौकी पर यातायात को रोका व डायवर्ट किया जाएगा। फ्लीट के ऋषिकेश से देहरादून की ओर आते समय नटराज चौक पार करने पर भानियावाला से ऋषिकेश जाने वाले यातायात को नेपाली फार्म की ओर डायवर्ट किया जाएगा। मनइच्छा देवी से ऋषिकेश जाने वाले यातायात को मनइच्छा मार्ग होते हुए भेजा जाएगा। फ्लीट के लच्छीवाला टोलप्लाजा पार करने पर डायवर्जन और बैरियर प्वाइंटों पर यातायात को रोका और डायवर्ट किया जाएगा। पुलिस प्रशासन ने लोगों से दोपहिया वाहनों का प्रयोग करने और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील की है।
राष्ट्रपति मुर्मु विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगी और साढ़े चार बजे ऋषिकेश एम्स में होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। इसके बाद वह स्वर्गाश्रम स्थित परमार्थ निकेतन में गंगा आरती में शामिल होंगी। वहां से वह हेलीकॉप्टर से देहरादून जीटीसी पहुंचेंगी और सीधे राजभवन जाएंगी। वह रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगी। अगले दिन बुधवार को राष्ट्रपति एफआरआई में आईएफएस के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगी।
Editor