धरातल पर पुलिस को और शसक्त करने की तैयारी, विभिन्न भत्तों में बढ़ोतरी के साथ साथ प्रदेश के 58 थानों को कोतवाली में उच्चीकृत करने पर मंथन हुआ शुरू !!

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में इन दिनों पुलिस विभाग धरातल पर पुलिसिंग को और शसक्त करने में जुटा हुआ है। जहां एक तरफ कई थानों को उच्चीकृत कर पुलिस की संख्या को बढ़ाने की तैयारी हो रही है वंही पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए विभिन्न भत्तों में इजाफा भी किया जा रहा है।

पहले बात करें भत्तों की तो इस बार 4 प्रकार के भत्तों में बढ़ोतरी करने प्रक्रिया शासन स्तर पर गतिमान है। जानकारी के अनुसार ASI रैंक व इससे ऊपर के रैंकों को मिल रहे वर्दी भत्ते को 4 हज़ार से बढ़ाकर 7500 रुपये (प्रति पांच साल में देय) किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पोष्टिक आहार भत्ता, वर्दी धुलाई भत्ता व उच्च तुंगता भत्ता / हाई एल्टीट्यूड भत्ता में सो – सो रुपये का इजाफा किया जा रहा है।

बता दें कि इस इजाफे से विभिन्न रैंकों के पुलिस कर्मचारियों को प्रतिमाह के हिसाब से वर्दी धुलाई भत्ता व पोष्टिक आहार भत्ता में कुल 200 रुपये (100 + 100) का फायदा मिलेगा व 9000 फ़ीट से ऊँचाई पर तैनात पुलिसकर्मियों को प्रतिदिन के हिसाब से अब 200 की जगह अब 300 रुपये उच्च तुंगता भत्ता / हाई एल्टीट्यूड भत्ता के रूप में मिलेंगे।

प्रदेशभर के 58 थाना होंगे कोतवाली में उच्चीकृत

उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ती स्थायी जनसंख्या, लॉ एंड आर्डर व्यवस्था व पर्यटन स्थलों पर बढ़ती पर्यटकों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए पुलिस महकमा इन दिनों 58 थानों को कोतवाली में उच्चीकृत करने में लगा हुआ है। उक्त प्रकरण पर शासन स्तर पर कई दौर की बैठकें भी हो गयी है जिस क्रम में अब पुलिस महकमा एक नया संयुक्त प्रस्ताव पर होम वर्क कर रहा है।

जानकारी के लिए बता दें कि 58 थानों को कोतवाली में उच्चीकृत करने के उपरांत उक्त की कमान तीन सितारा वाले निरीक्षकों को थमाई जाएगी व साथ ही साथ अन्य पदों जैसे कि दरोगा, ASI, HC व कांस्टेबलों का नियतन / संख्या भी बढ़ाएगी जाएगी।

यह 58 थाने होंगे कोतवाली में उच्चीकृत

जनपद देहरादून – नेहरुकोलोनी, रायपुर, राजपुर, रायवाला, सहसपुर, कालसी, प्रेमनगर, चकराता

जनपद हरिद्वार – श्यामपुर, कनखल, पथरी, बहादराबाद, भगवानपुर, झबरेड़ा, खानपुर, कलियर, सिडकुल

जनपद उत्तरकाशी – उत्तरकाशी कोतवाली, धरासू, बड़कोट, हर्षिल

जनपद टिहरी – चम्बा, नरेंद्रनगर, देवप्रयाग, घनसाली, कैम्पटी

जनपद चमोली – गोपेश्वर, गोबिंदघाट, गैरसैण

जनपद रुद्रप्रयाग – उखीमठ, गुप्तकाशी, अगस्तमुनि

जनपद पौड़ी – श्रीनगर, लक्ष्मणझूला

जनपद नैनीताल – काठगोदाम, कालाढूंगी, तल्लीताल, भीमताल, मुक्तेश्वर, मुखानी, वनभूलपूरा

जनपद उधमसिंहनगर – कुण्डा, गदरपुर, पंतनगर, नानकमत्ता, ट्रांजिट कैम्प, आईटीआई

जनपद अल्मोड़ा – द्वाराहाट, सोमेश्वर, चौखटिया, महिला थाना

जनपद बागेश्वर – बैजनाथ, कौसानी

जनपद पिथौरागढ़ – बेरीनाग, झूलाघाट, मुनस्यारी, गंगोलीहाट

जनपद चंपावत – टनकपुर

इंटेलिजेंस व PAC में भी निरीक्षकों के पद बढ़ाने की तैयारी

जहां एक तरफ नागरिक पुलिस में 58 निरीक्षकों के पद बढ़ाये जा रहे हैं वंही साथ ही साथ फिक्स नियतन व फिक्स कोटे के अनुपात में इंटेलिजेंस व PAC में भी निरीक्षकों के पद बढ़ाये जाने पर होमवर्क गतिमान है। पुलिस मुख्यालय द्वारा नए संयुक्त प्रस्ताव तैयार करने के बाद ही इंटेलिजेंस व PAC में पद बढ़ोतरी का आंकड़ा स्पष्ट हो पाएगा।