स्वास्थ्य विभाग में फेरबदल हेतु शुरू हुई तैयारी, 4 से अधिक जनपदों को मिलेंगे नए CMO !!

स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही एक बड़ा फेरबदल देखने को मिलेगा। कई जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारी CMO बदले की कवायद हुई शुरू। बता दें तत्कालीन चिकित्साधिकारियों के सेवानिवृत्त के बाद से बागेश्वर, उत्तरकाशी व नैनीताल जनपद में फिलहाल CMO पद रिक्त चल रहा है वंही CMO चमोली भी इसी माह 30 जून को रिटायर हो रहे हैं। इन 4 जनपदों में नए CMO की नियुक्ति के साथ ही अन्य जनपदों में फेरबदल होने की संभावना है।

निदेशक स्तर पर भी फेरबदल की तैयारी

मौजूदा महानिदेशक डॉ विनीता शाह के इसी माह रिटायर होने के फलस्वरूप डॉ तारा आर्य को DG का चार्ज देने के आदेश शासन ने जारी कर दिए हैं। जिस क्रम में अब डायरेक्टर कुमाऊं व अन्य रिक्त पड़े पदों पर भी डीपीसी के बाद फेरबदल होना निश्चित है। बात दें कि शासन स्तर पर डीपीसी की तैयारी शुरू हो गयी है व जल्द ही डीपीसी बैठक आहूत कर दी जाएगी।

पिछली बार वरिष्ठता को दरकिनार कर कई JD रैंक के अधिकारियों को CMO पद पर कर दिया गया था तैनात –

पिछली बार चिकित्साधिकारियों की तैनाती में जो खेल देखने हो मिला था उसी खेल की उम्मीद इस बार भी की जा रही है। बता दें कि पिछली बार वरिष्ठता को दरकिनार कर कई JD (जॉइंट डायरेक्टर) रैंक के अधिकारियों को CMO पद पर तैनात कर दिया गया था तैनात। जबकि शासन ने AD (एडिशनल डायरेक्टर) रैंक के अधिकारियों को ही CMO बनाने का प्रस्ताव उच्च स्तर पर भेजा था लेकिन अंतिम अनुमोदन के दौरान सभी नामों को काट कर JD रैंक के अधिकारियों का नाम तबादला सूची में डाल दिया गया।