पुलिस महकमा इन दिनों नए नए प्रयोगों में लगा हुआ है। देहरादून में बढ़ते लॉ एंड आर्डर प्रकरण के बीच अब जल्द ही महकमा व शासन देहरादून में कुल 3 एडिशनल SP तैनात करने जा रहा है। इन एडिशनल SP के पद कुछ इस प्रकार से होंगे – सिटी / नगर (मौजूदा नगर क्षेत्र); ऋषिकेश (थाना डोईवाला, थाना रानीपोखरी, थाना रायवाला, कोतवाली ऋषिकेश) व विकासनगर (थाना त्यूणी, थाना चकराता, थाना कालसी, कोतवाली विकासनगर, थाना सहसपुर व थाना सेलाकुई)। आसान भाषा मे समझें तो मौजूदा देहात क्षेत्र को दो हिस्सों में बांटा जाएगा। अभी तक यह सम्पूर्ण क्षेत्र SP देहात के जिम्मे आता था। लेकिन अब इस क्षेत्र में 2 SP – SP ऋषिकेश व SP विकासनगर विराजमान होंगे। विभागीय सूत्र बताते हैं कि विभाग ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगा कर इन निसंवर्गीय पदों जल्द तैनाती करने का मन भी बना लिया है।
वंही साथ ही साथ अब ट्रैफिक की जिम्मेदारी एक नहीं बल्कि 2 PPS अधिकारी के कंधों पर डालने की तैयारी भी शासन व महकमा कर रहा है। जानकारी के अनुसार 1 PPS को पूर्व की भांति SP ट्रैफिक देहरादून तो दूसरे को अन्य कैडर पोस्ट अपर निदेशक / ASP ट्रैफिक निदेशालय देहरादून में तैनात किया जाएगा। जिससे देहरादून की ट्रैफिक व्यवस्ता को और दुरुस्त किया जा सके।
Editor